Home » Uncategorized » बिग ब्रेकिंग — शारदा नदी में तीन दिन पूर्व नदी में लापता छात्र का शव हुआ बरामद

बिग ब्रेकिंग — शारदा नदी में तीन दिन पूर्व नदी में लापता छात्र का शव हुआ बरामद

4 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़) उधम सिंह नगर जनपद के तहसील खटीमा के इस्था इंसिट्यूट होटल मैनेजमेंट के 19 वर्षीय छात्र राजा डसीला तीन दिन पूर्व झनकईया शारदा नहर में नहाते समय डूबने से लापता हो गया था। स्थानीय पुलिस व जल पुलिस गोताखोरों के प्रयास से शनिवार को छात्र का शव बरामद हो गया है।

 

शारदा नहर में डूबे इस्था इंसिट्यूट होटल मैनेजमेंट के छात्र का शव चौथे दिन पुलिस ने सर्च टीम की मदद से घटना स्थल से आधा किमी दूर बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह समेत एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व तहसीलदार हिमांशु जोशी पहुंचे। जहां डीएम सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बधाया।

बुधवार को शारदा नहर में नहाते समय पैर फिसलने से डूबे होटल मैनेजमेंट के छात्र डीडीहाट निवासी राजा डसीला(19) पुत्र प्रतिपाल सिंह डसीला का चौथे दिन शव पुलिस ने बरामद कर लिया। राजा अपने दोस्त उदय व पंकज के साथ घुमने गया था। इसी दौरान शारदा नहर में नहाते समय डूब गया था। पिछले तीन दिनों से एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस के जवान नहर में डूबे छात्र की पूरे दिन खोजबीन में लगे हुए थे। शनिवार को भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान ने नहर में सर्च अभियान चलाते हुए डूबे छात्र की खोजबीन में लगे रहे। देर शाम टीम को घटना स्थल से आधा किमी दूर नहर में पेड़ में फंसा युवक का शव दिखाई दिया। टीम ने पेड़ में फंसे युवक के शव का बाहर निकाला। जिसकी शिनाख्त डूबे हुए छात्र राजा डसीला के रूप में हुई।

झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलने की सूचना पर जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने छात्र के परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बधाया। डीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों के कार्य कुशलता की सराहना की। मुआवजा राशि के संबंध पर पूछने पर डीएम सिंह ने कहा कि शासन से स्तर से कार्रवाई के बाद नियमानुसार सहायता दी जाएगी। मृतक राजा दो भाई में बड़ा था। छोटा भाई राजू डसीला है।मृतक छात्र के परिजनों में शोक पसरा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा