28 अप्रैल 2024 (सीमान्त की आवाज़) भारत नेपाल सीमा पर चकरपुर वनखंडी मंदिर में खटीमा जय अम्बे इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशाल भंडारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पहुंच प्रसाद ग्रहण कर भंडारे का आनंद लिया।
चकरपुर मंदिर में तीन दिवसीय विशाल भंडारे के समापन दिवस पर सीएम धामी के साथ सैंकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री का तिलक लगाकर भंडारे में सेवा दे रही स्थानीय लोगो ने भंडारे की विशेषता पर चर्चा भी की। भंडारे का आयोजन करने वाले खटीमा जय अम्बे इंजीनियरिंग के स्वामी विक्रांत जी ने बताया कि चकरपुर मंदिर में 14 वर्षों से हर वर्ष तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि में जाने वाले हजारों श्रद्धालु समेत क्षेत्र के हजारों लोग भंडारे में आकर प्रसाद ग्रहण करते है।
भंडारे के आयोजक ने सीएम धामी के पहुंचने पर उनसे कहा कि लगने वाले प्रतिवर्ष विशाल भंडारे में स्थानीय प्रशासान की मदद आने वाले वर्ष में हो जाये एवं मंदिर परिसर में बंद पड़े शौचालय को खुलवाने की बात रखी । विक्रांत बताते है कि वह वर्ष में लगने वाले विशाल भंडारे में क्षेत्र के सभी लोग सेवा भाव से भक्तों की भरपूर सेवा करते है उन्होंने यह भी बताया कि अग्रिम वर्ष में भंडारे के दिवस को बढ़ाने की चर्चा की जाएगी इस अवसर पर सभी भक्तगण मौजूद रहे।