लोकसभा 2024 के प्रथम चरण का मतदान को लेकर सीमान्त क्षेत्र खटीमा में भी मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी जिसको लेकर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र राजू भंडारी ने एवं जनजाति मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा ने अपने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
राजेन्द्र राजू भंडारी बताते है कि लोकतंत्र के इस पर्व पर सभी देशवाशियो से अपील की है कि पहले मतदान फिर जलपान करे और उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 वर्षों में हर व्यक्ति को उनकी योजनाओं का लाभ मिला है इसको लेकर जनता का संकल्प 400 पार का नारा पूर्ण होने जा रहा है। देश की जनता में इस बार लोकसभा चुनाव में उत्साह है और प्रदेश में पांचों लोकसभा सीट पर कमल खिलने जा रहा है ।
मतदान के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता के साथ दर्जनो लोगो ने जाकर अपना मतदान उनके साथ जाकर किया