सीमान्त की आवाज़
उधम सिंह नगर जनपद खटीमा बिगराबाग के पास एक निजी संस्थान की बस को ट्रक ने हाईवे पर मारी टक्कर।
सीमेंट से भरा था ट्रक,बस में निजी संस्थान के 22 से अधिक बच्चे घायल
एक अध्यापक गंभीर घायल, ट्रक के ड्राइवर को सीमेंट के कट्टे हटा कर निकाला गया
सड़क पर तैनात थी भारी पुलिस बल ,बस और ट्रक से घायलों को निकाल अस्पताल लाया गया
मौके पर तहसीलदार हिमांशु जोशी,पटवारी नवनीत चौहान सहित प्रशासन के लोग मोजूद
एंबुलेंस से लाया गया घायलों को अस्पताल
अस्पताल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित सामाजिक लोगों ने घायलों को निजी वाहनों से लाकर किया एडमिट।
खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे में निजी संस्थान की बस व ट्रक के मध्य हुई दुर्घटना में बीस लोग घायल हो गए।जिन्हे 108 की मदद से खटीमा के नागरिक अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल सभी घायलों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।दुर्घटना की सूचना के उपरांत घायल बच्चो के परिजनों का नागरिक अस्पताल में जमावड़ा लग गया है।वही सड़क दुर्घटना के बाबत मीडिया को जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बी पी सिंह ने मीडिया को बताया की बिगरा बाग बाईपास पर एक बस व ट्रक के मध्य हुई।जिसमे कुल बीस घायल नागरिक अस्पताल लाए गए है।फिलहाल चिकित्सक टीम द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।लेकिन भर्ती सभी घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।