Home » राजनीति » नैनीताल–अजय भट्ट के नेतृत्व में सैंकड़ो लोगो ने भाजपा की सदयस्ता की ग्रहण आम चुनाव में होगा नया चमत्कार

नैनीताल–अजय भट्ट के नेतृत्व में सैंकड़ो लोगो ने भाजपा की सदयस्ता की ग्रहण आम चुनाव में होगा नया चमत्कार

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद व सांसद प्रत्याशी श्री अजय भट्ट ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रताप बिष्ट के साथ कई ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के प्रताप बिष्ट, केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता श्री रवि बिष्ट, ग्राम प्रधान देवीधूरा भीमताल धर्मेंद्र सिंह रावत, ग्राम प्रधान जूली भीमताल शेखर भट्ट, ग्राम प्रधान सूर्या गांव कालाढूंगी सुरेंद्र सिंह सहित कई जनप्रतिनिधियों व लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास को देखते हुए लोग भाजपा में आने के लिए आतुर है। इसी कड़ी में रोजाना सामाजिक व राजनीतिक लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कई ग्राम प्रधानों अधिवक्ताओं व जनप्रतिनिधियों सहित समाज के विकास की सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी परिवार से जुड़ रहे हैं और हम उन सब लोगों का स्वागत और अभिनंदन करते हैं जो देश के विकास को समर्पित भारतीय जनता पार्टी के दल में आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा