Home » अंतराष्ट्रीय » विवाद–अन्य समुदाये को जमीन बेचने पर गांव में एक ही समुदाये के रहने वाले लोगो ने किया विरोध

विवाद–अन्य समुदाये को जमीन बेचने पर गांव में एक ही समुदाये के रहने वाले लोगो ने किया विरोध

सीमान्त क्षेत्र खटीमा में हो रही जमीन की खरीद फरोख्त का काम मे अब बसने बसाने पर भी क्षेत्र के लोग जागरूक होते नजर आ रहे है पूर्व के वर्षों में आबादी कम होती थी एक दूसरे के रिश्तों को तरजीह भी दी जाती थी लेकिन आबादी बढ़ने के साथ साथ क्षेत्र में दर्जनों कालोनियां भी नामित स्थापित हो गयी है अगर सेना से रिटार्यड सैनिकों ने एक जगह पर दर्जनों मकान बना लिए तो वह जगह उसी नाम से प्रसिद्ध कर नाम रख दिया जाता है। ऐसे ही खटीमा तहसील क्षेत्र में दर्जनो छोटी छोटी कालोनियां स्थापित है।

क्षेत्र के ग्राम तिगरी में एक जमीन को किसी मुस्लिम समुदाये के व्यक्ति ने खरीद चार दिवारी कर दी थी जिसको पास में रहने वाले पर्वतीय समुदाये के लोगो को यह बात पता लगी कि मंदिर के बगल में रजिस्टर्ड भूमि को बाजार के एक मुस्लिम समुदाये के व्यापारी ने खरीद लिया है इसका एतराज पास के रहने वाले सभी ग्रामीणों को है इसको लेकर मौके पर जमीन विक्रेता क्षेत्र के व्यापारी महेंद्र अग्रवाल को घेर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बिक्री की गई जमीन को वापस लेने की बात कहकर क्षेत्र की अमन शांति कायम रहे ऐसी बात कहते नजर आए ग्रामीणों में प्रधानपति व भाजपा नगर अध्यक्ष जीवन धामी ने मामले को शांत कराया मौके पर सुरेन्द्र अन्ना, चंचल सिंह,कमल सामंत,भवानी भंडारी,पुष्कर,रामा चंद,पार्वती,मीना,समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन