चम्पावत जनपद के टनकपुर में हो रहे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण पर प्रशासान द्वारा आखिर क्यों नही की जा रही कोई कार्यवाही ।टनकपुर पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र में हो रहे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर किये जा रहे कब्जे पर आखिर प्रशासान क्यों खमोश है यह बात क्षेत्र के लोगो के गले से उतर नही पा रही है। टनकपुर के संभागीय परिवहन कार्यालय मार्ग पर आठ दुकानों की दर का पक्का निर्माण कर सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करने की नियत बनाई जा रही है सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि बनाने वाले लोग रसूखदार है जिन पर स्थानीय प्रशासान कोई कार्यवाही नही कर रहा है। लेकिन कोई गरीब व्यक्ति सरकारी भूमि पर अगर खोखा भी रख ले तो उसको प्रशासान द्वारा बल पूर्वक हटा कर अतिक्रमण मुक्त की वाहवाही लुटता नजर आता है लेकिन पूर्णागिरि मेले से पूर्व से ही अवैध पक्के निर्माण पर प्रशासान की नजर बिल्कुल भी नही जा रही है बनाई जा रही आठ पक्की दुकानों के पिलर मजबूती से बनाकर अब लेंटर को तैयारी पूरी होने जा रही है उसके बाद भी प्रशासान निर्माणधीन अतिक्रमण को हटाने में नाकाम नजर आ रहा है
टनकपुर–अवैध अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासान क्यों है सुस्त?
RELATED LATEST NEWS
Latest News
बिग न्यूज़ :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।
21/11/2024
2:33 pm
21 नवंबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को