25 अप्रैल 2024 (सीमान्त की आवाज़)
खटीमा प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम स्कूल से हजारों का सामान हुआ गायब अध्यापक ने विद्यालय में हुई चोरी की घटना पर पुलिस चौकी जाकर अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर।
गुजर बस्ती हल्दीघेरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़ सिलेंडर,बर्तन जैसी आवश्यक वस्तुओं की चोरी कर ले गए सुबह जब विद्यालय में अध्यापक दीपक बागोटी पहुंचे तो उन्होंने स्कूल का ताला टूटा पाया और सभी समान बिखरा हुआ था समान में आवश्यक वस्तुएं वँहा से गयाब पाई गई अध्यापक द्वारा खटीमा सत्रहमील पुलिस चौकी जाकर अज्ञात के खिलाफ घटना की जानकारी देते हुए तहरीर सौंपी अध्यापक दीपक ने बताया कि गांव अब स्कूल भी सुरक्षित नही उन्होंने जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है