Home » राष्ट्रीय » फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर लोगो को ब्लैकमेल कर रहे स्कैमर साइबर ठगी का शिकार हो तो जानिए ऐसी स्थिति में क्या करें

फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर लोगो को ब्लैकमेल कर रहे स्कैमर साइबर ठगी का शिकार हो तो जानिए ऐसी स्थिति में क्या करें

19 मई 2024 स्टोरी ( सीमान्त की आवाज़)

Cyber Crime Awareness: सीमान्त की आवाज़

आजकल ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीके साइबर अपराध करने वाले लोगों द्वारा अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डीपफेक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का तरीका इस समय सबसे अधिक प्रचलन में है। जिसमें एक अनजान कॉलर द्वारा अनजान नंबर से लोगों को वीडियो कॉल की जाती है और जैसे ही वह फोन कॉल उठना है तभी वीडियो के दूसरी तरफ मौजूद स्कैमर अश्लील हरकत करते हुए वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट ले लेता है और लोगो के चेहरे का इस्तेमाल कर एक ऐसा अश्लील वीडियो बनाकर तैयार कर लेता है जिसमे पीड़ित को आपत्तिजनक अश्लील गतिविधि करते हुए दिखाया जाता है इस तरह के वीडियो को Deepfake वीडियो कहते है।

• तैयार किए गए DEEPFAKE वीडियो को लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और सोशल मीडिया पर जुड़े लोगों को भेजने की धमकी दी जाती है और इस आड़ में पैसे की मांग की जाती है साइबर अपराधियों द्वारा इस प्रकार लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है कि लोगों से ज्यादा से ज्यादा धन की वसूली की जा सके।

अगर आप भी ऐसी किसी हादसे के शिकार हुए हैं तो

सिर्फ जागरूकता के जरिए आप इस तरह की चुनौतियों का बड़ी आसानी से सामना कर सकते हैं। जिससे आपके द्वारा भेजा गया पैसा आपको वापस मिल सकता है। जिसमें डरने या परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है इस तरह के हथकंडे अपना अगर लोगों को बदनाम करने का डर दिखाते हुए साइबर अपराधियों द्वारा लोगों से मोटी रकम वसूली जा रही है ऐसे कई मामलों का खुलासा पुलिस द्वारा किया जा चुका है।

जानिए, ऐसी स्थिति का सामना होने पर आप क्या कर सकते है आप।

सबसे पहले यदि आप किसी भी प्रकार के फ्रॉड का शिकार होते हैं और अगर किसी स्कैमर के पास आपकी गलत फोटो या वीडियो है या वह आपकी डीप फेक वीडियो बनाकर आपको ब्लैकमेल कर रहा है और वीडियो या फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है सबसे पहले सभी जानकारियां और फ्रॉड से जुड़े सबूत इकट्ठा करे। भुगतान की गई राशि का UTRN नंबर आदि जानकारी जुटाकर 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराए।

अगर आपने ऐसी स्थिति में कोई भुगतान ब्लैकमैलर को कर दिया है और वो आपसे और पैसे की मांग कर रहा है तो यह करें 

सभी जानकारी जुटाकर इस वेबसाइट

https://cybercrime.gov.in/ पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराए। यह वेबसाइट भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम और रिपोर्टिंग हेतु बनाई गई है जवाब न आने पर एक से ज्यादा बार शिकायत की जा सकती है जब तक आपको रिप्लाई नही मिलता।

अगर स्केमर द्वारा आपका कोई भी फोटो या वीडियो इंटरनेट पर वायरल किया गया है तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है बस ये करें।

आपको https://stopncii.org/ इस वेबसाइट पर जाकर अपना Case Create करना है। जिसमे आपको कुछ आवश्यक डिटेल और आपके फोटो वेबसाइट पर सबमिट करने होंगे। प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह वेबसाइट सोशल मीडिया और इंटरनेट प्लेटफार्म पर जहां-जहां भी आपके वीडियो फोटो आदि वायरल हुए हैं वहां से सभी को ऑटो डिलीट कर देगी।

किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में पैसे की मांग करने वाले लोगों को किसी भी तरह की डिमांड पूरी नहीं करनी चाहिए लेकिन अगर आपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हुए ऐसे किसी भी अपराधी को अपना पैसा डर के कारण ट्रांसफर कर दिया है तो इसके लिए यह कदम उठाए जा सकते हैं जिससे आपका पैसा वापस आ जाएगा।

यदि आपने फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से स्केमर को कोई पेमेंट किया है तो उसे वापस पाने के लिए बस ये करें –

आपको https://www.npci.org.in इस वेबसाइट पर जाना है। और UPI Dispute Redressal Mechanism पर जाना है इसके बाद Get in touch पर जाए। इसके बाद UPI Complaint पर जाकर Transaction पर जाकर एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें सभी जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म को सबमिट कर दीजिए। प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म सबमिट करना है यदि सब कुछ ठीक रहा तो इसको करने के करीब 4 घंटे में आपकी भुगतान की गई राशि आप को वापस मिल जायेगी।

इस संबंध में आप पुलिस कंप्लेंट करके भी साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की मदद कर सकते हैं जो इस तरह लोगों को ब्लैकमेल करके ठगने का कार्य कर रहे हैं।

नोट : विभिन्न माध्यमों से साइबर जागरूकता हेतु यह जानकारी जुटा गई है कृपया इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतें। और एक्सपर्ट की सलाह लें

हम उपरोक्त जानकारी के इस्तेमाल से होने वाले किसी भी लाभ / हानि की जिम्मेदारी नहीं लेते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन