Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- राज्य कर विभाग में पदों की कटौती को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर भेजा ज्ञापन

बिग न्यूज़ :- राज्य कर विभाग में पदों की कटौती को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कर भेजा ज्ञापन

26 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )

राज्य में जीएसटी लागू होने के पश्चात विभाग के पुर्नगठन हेतु वर्तमान में अधिकारियों का ढांचा राज्य

कर मुख्यालय द्वारा शासन को प्रेषित किया गया है। उक्त ढांचे में राज्य कर अधिकारियों के पदों में

कटौती / समाप्ति किये जाने की प्रबल संभावना की जा रही है। राज्य कर अधिकारी के 50 प्रतिशत पदो पर

तृतीय श्रेणी के कार्मिको की लंबी सेवा अवधि के बाद पदोन्नति होती है। तृतीय श्रेणी कार्मिक पूर्णत राज्य के मूल

निवासी है। पदो पर कटौती होना कार्मिको / मूल निवासियो के हितों पर सीधा कुठाराघात है।

प्रान्तीय कार्यकारणी के अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी के नेतृत्व में राज्य कर अधिकारी के पदो पर

कटौती की संभावना को देखते हुए आज दिनाक 26062024 को राज्य कर मुख्यालय देहरादून में विरोध दर्ज किया गया। इसी कम में शाखा खटीमा द्वारा गेट मीटिंग कर कड़ा विरोध दर्ज किया गया। भविष्य में राज्य कर अधिकारी के पदो पर 01 भी पद पर कटौती होने पर कर्मचारियों द्वारा प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आदोलन करने हेतु बाध्य होने को कहा गया।

शाखा खटीमा में विरोव दर्ज करने हेतु श्री दीपक सिंह सागन्त प्रदीप राणा, श्रीमती भारती धामी, श्री महेन्द्र सिंह, श्री हरजिन्दर सिंह, श्री सदीप कुमार, श्रीमती तुलसी, श्री हिमांशु पांडे एवं श्री संजय सौन उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News