24 अक्टूबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) उत्तराखंड के गदरपुर स्थित मोहनपुर गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक बैग के अंदर महिला का शव मिला जहां महिला की हत्या कर शव को बैग में पैक करके सड़क किनारे फेंका गया था। पास घूम रही एक बच्ची ने संदिग्ध बैग देखकर पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें एक महिला का शव बरामद हुआ। जिसके बाद एसएसपी ने भी मौका पर पहुंचकर निरीक्षण किया, बताया जा रहा है कि महिला के हाथों में मेहंदी भी लगी हुई है और उसके गले में दुपट्टे से फंदा डालकर हत्या की गई है, वहीं शव देखकर रेप की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि महिला की कमर से नीचे के कपड़े नही मिले है शव को बैग़ के अंदर काली पन्नी में पैक करके डाला गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और महिला की शिनाख्त की जा रही है। एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।