17 मई 2024 ( सीमान्त की आवाज़)
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, मौके से नहीं मिला कोई suicide note, आत्महत्या की वजह का पता नहीं
चांपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में एक होटल स्वामी फंदे में लटका मिला। पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
17 मई को स्वांला में होटल स्वामी सुंदर सिंह फर्त्याल (28) का शव होटल के भीतर फंदे पर लटका मिला। मृतक होटल स्वामी लोहाघाट के बिशुंग क्षेत्र का रहने वाला था। जानकारी लगने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चल्थी पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ ही मृतक के पास से कोई सुसाइट नोट भी नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
<