22 मई 2024( सीमान्त की आवाज़)
जनपद चम्पावत बनबसा से पिथौरागढ़ जा रहा आर्मी के सामान से भरा कैंटर का सुखिढांग में हुआ ब्रेक फेल खाई में गिरने से बाल बाल बचा कैंटर चालक आर्मी के जवान के साथ उसमें बैठे लोगों को उपचार हेतु आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नेशनल हाइवे 09 सुखिढांग के पास आर्मी कैंटीन का सामान से भरे कैंटर क्षतिग्रस्त से आर्मी के जवानों ने उसमें से सभी सामान को बाहर निकालने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि कैंटर के ब्रेक फेल होने से आर्मी ड्राइवर की सूझ बूझ से बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गयी सूचना पर पहुंची आर्मी सेना के लोगो ने आर्मी चालक व परिचालक को उपचार हेतु आर्मी अस्पताल बनबसा भर्ती करा केंटर में आर्मी कैंटीन सामान को बाहर निकाला गया है।