20 नवंबर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा कंजाबाग रोड दुग्ध डेरी के पास नाले व सार्वजनिक र स्थानों पर कूड़ा डालने को लेकर आक्रोशित वार्डवासियों ने तहसील खटीमा में उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है सौंपे गये ज्ञापन में वार्डवासियों ने बताया है की अमाऊं व कंजाबाग के बीच से खकरा नाला बहता है काफी समय से नगर पालिका ठेकेदार आरिफ अंसारी द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और नाले के किनारे स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा कर नाले का दिशा को बदल दिया गया है और अब उक्त नाले के करीब काफी गहरा गड्डा खोद कर उसमे कुड़ा डाल रहा है। उक्त अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणो के द्वारा विरोधव प्रदर्शन किया जा चुका है। परन्तु उक्त भूमि की पैमाईश नहीं हो पाई है।
यह कि उक्त व्यक्ति आरिफ असारी राजनैतिक सरंक्षण प्राप्त कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहा है और राजस्व विभाग को झुठी सूचनाये दे रहा है। और अब उक्त आरिफ असारी के द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के समस्त कुडे का निस्तारण उपरोक्त भूमि पर किया जा रहा है।
यह कि काफी समय से ग्रामीण उपरोक्त भूमि की पैमाईश की मांग कर रहे है लेकिन राजस्व विभाग के द्वारा पैमाईश नहीं की जा रही है और अवैध अतिक्रमण को लेकर आरिफ असारी के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई बुधानी की टंकी के सटा कर कुडे है। और उक्त आरिफ अंसारी के द्वारा आबादी के करीब 200 मीटर की परीधि का निस्तारण किया जा रहा है। जिससे हम ग्राम काफी परेशान है।
यह कि यदि उपरोक्त सम्बन्ध मे आरिफ अंसारी के विरूद्ध 10 दिन के अन्दर कानूनी कार्यवाही कर उपरोक्त अवैध अतिक्रमण को नही हटाया जाता है तो हम ग्राम वासी आन्दोलन कर तहसील परिसर में धरने पर बैठने को बाध्य होग जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा नेत्री अंजू देवी,नंदन सिंह खड़ायत,अमित पांडेय,कविता,विमला पांडेय,रोहित शर्मा,प्रताप सिंह धामी,कमला जोशी,प्रकाश पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण व वार्डवासी मौजूद रहे