27 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) भाजपा युवा नेता पूर्व नगर पालिका सभासद चम्पावत जनपद के सूरज प्रहरी ने सचिवालय में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय Pushkar Singh Dhami जी से मुलाकात कर सुखा व प्राकृतिक आपदा से किसानों को हुए अत्यधिक नुकसान के बारे में #चर्चा कर #किसानों_का_ऋण_माफ करने को कहा। #15_वर्षों के कार्यकाल में #पहली_बार_अनुसूचित_जाति #जनजाति_अनुश्ररवण_समिति की बैठक कर अनुसूचित जाति जनजाति की #शिकायतों का #समय पर #निस्तारण_करवाने के #आदेश_जारी करने हेतु अनुसूचित जाति समाज चंपावत की ओर से #मुख्यमन्त्री धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री जी से चंपावत के विकास कार्यों पर चर्चा भी हुई। मुख्यमंत्री जी ने चंपावत जिले को विकास का मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही। साथ ही आपदा से हुए नुकसान के बारे में तेजी से प्रशासन को कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया है बताया। कहा चंपावत तेजी से आगे बढ़ेगा।
