10 नवम्बर 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) खटीमा साल बोझी नंबर एक क्रू स्टेशन के पीछे साल के अवैध कटान को काट लकड़ी के गिलटों को छुपा कर वन तस्करों के कारनामा आया सामने आपको बताते चले कि खटीमा वन विभाग ने पीलीभीत रोड पर स्थित साल बोझी नंबर एक पर वर्षों पुराने हुए अतिक्रमण को मुक्त करवा वन विभाग की जगह को खाली करवा लिया गया है लेकिन वह लकड़ी तस्करों द्वारा विभाग की नाक के नीचे उसी खाली जगह बेशकीमती पेंडो को अवैध कटान कर लकड़ी छुपाने के कार्य कर रहे है जिसकी जानकारी पूर्व में स्थानीय द्वारा उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है जिसमें कुछ पेंडो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की गई थी । उसके बावजूद भी साल बोझी नंबर एक क्रू स्टेशन के पीछे पुरानी रंजन अग्रवाल की टिम्बर मर्चेंट वाले प्लाट पर साल के दो पेंडो को तस्करों द्वारा काट कर झाड़ियों में छुपाया गया है सूत्रों सेंमिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि वन विभाग के किसी कर्मचारी की मिलभगत से यह साल के पेंडो का अवैध कटान किया गया है।
मामले में स्थानीय द्वारा डीएफओ हिमांशु बागड़ी को अवैध कटान किये गए पेंडो कि जानकारी दी गयी है अब देखना यह होगा कि विभाग क्या कार्यवाही करता है।