Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :-उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उप प्रभाग, खटीमा अन्तर्गत खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया

बिग न्यूज़ :-उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उप प्रभाग, खटीमा अन्तर्गत खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया

16 जुलाई 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उप प्रभाग, खटीमा अन्तर्गत खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा एवं वन क्षेत्राधिकारी, खटीमा रेंज व खटीमा रेंज स्टाफ द्वारा आई०टी०आई०, खटीमा परिसर में कॉलेज प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके उपरान्त उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा एवं वन क्षेत्रान्तर्गत किलपुरा रेंज एवं किलपुरा रेंज स्टाफ द्वारा रा० उ० मा० विद्यालय परिसर, चटिया फार्म अन्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्याथियों तथा जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ 100 विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया तथा 100 वर्ष बांटे गये। सुरई रेंज अन्तर्गत उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, सुरई एवं सुरई रेंज स्टाफ द्वारा बघ्घा 54 के विभिन्न ग्रामों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त खटीमा, सुरई एवं किलपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में हरेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरेला कार्यक्रम में खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज अन्तर्गत बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि दुर्घटना में मृतक वन कर्मियों एवं जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए उत्तराखण्ड के जवानों के स्मृति में वृक्षारोपण किया गया तथा एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उप वन प्रभाग, खटीमा अन्तर्गत लगभग 5500 पौधे रोपित किये गये। उप वन प्रभाग, अन्तर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा, श्री महेश चन्द्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी, खटीमा रेंज श्री राजेन्द्र सिंह मनराल, वन क्षेत्राधिकारी, सुरई रेंज, श्री मनोज पाण्डे, वन क्षेत्राधिकारी, किलपुरा रेंज, आई०टी०आई० खटीमा के प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ, उ०मा०विद्यालय चटिया फार्म के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण, विद्यार्थी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, तथा खटीमा, सुरई एवं किलपुरा रेंज का स्टाफ उपस्थित रहा।

(संचिता वर्मा),

उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा,

तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी।

कार्यालय उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा,

तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी।

(संचिता वर्मा).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया, पासपोर्ट आवेदकों ने घर के नजदीक पासपोर्ट सेवा प्रदान करने पर

15 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) खटीमा में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन