3 अगस्त 2024 ( सीमान्त की आवाज़ )
*प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत तहसीलदार ने बांटा आवासीय पट्टा*
खटीमा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिला अधिकारी उधम सिंह नगर के अनुमोदन के बाद 117 परिवारों को पट्टे आवंटन की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार हिमांशु जोशी तथा बीडीओ एनसी उपाध्याय की मौजूदगी में ग्राम हल्दी पचपेड़ा में 15 परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया तथा मौके पर कब्जा दिलाया गया। वहीं शेष परिवारों को विभिन्न जगहों पर पट्टा आवंटित कर कब्जा दिलाया जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व में भी 47 परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया जा चुका है। इस दौरान तहसीलदार हिमांशु जोशी, खंड विकास अधिकारी एनसी उपाध्याय, कानूनगो राजकुमार, लेखपाल नवनीत सिंह, ग्राम प्रधान पति गुरप्रीत सिंह खिंडा, सहित राजस्व विभाग की टीम तथा लाभार्थी मौजूद रहे।