23 मॉर्च शनिवार खटीमा के ग्राम नगरा तराई क्षेत्र में शौर्य चक्र सम्मनित शहीद मनोज सिंह रुमाल की 15 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने उनकी स्मृति पर पुष्प अर्पित कर नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि दी इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राजू भंडारी,उनके साथ पहुंचे भाजपा के जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा ने सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए शहीद को याद किया इस पुण्यतिथि पर उनके भाई हरीश रुमाल द्वारा क्षेत्र में युवाओं के साथ मिलकर समय समय खेल कूद कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहता है। श्रद्धांजलि देने वालो में रोशन रावत ,बलवंत खड़ायत ,प्रेम सिंह मेहता,मोहनी पोखरिया,लीला चंद,धाना भंडारी,इंद्रा चन्द, कमल धामी,मोहन सिंह,रोशन रावत,नवीन भट्ट,गंभीर धामी,सूरज धामी,दीपक मेहरा,सुनील कठायत, ललित धामी,महेश रुमाल पदम सिंह,विक्रम सिंह समेत क्षेत्र लोगो ने नमन कर उनको याद किया
