खटीमा पीलीभीत रोड पर ईस्टर इंडस्ट्रीज फैक्टरी,व नोसगे पब्लिक स्कूल द्वारा सालों से हाइवे के किनारे अतिक्रमण किया हुआ है जिसके चलते आये दिन राहगीरों का एक्सीडेंट होना एक आम बात हो गई है। कल रात्रि अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार के खड़क सिंह गैंडा के सुपुत्र समाचार पत्र के वितरक का दुकान बंद कर घर वापस जाते समय सड़क के किनारे स्कूल की पड़ी बजरी में स्कूटी फिसलने से चोटिल हो गए समाचार पत्र के एजेंसी होल्डर खुशाल का उपचार एक प्राइवेट अस्पताल में किया गया जिसमें उनके हांथ और पांव में गंभीर चोट लगी है। एजेंसी होल्डर खुशाल का यह एक्सीडेंट पहली बार नही हुआ है इस प्रकार के कई एक्सीडेंट चारुबेटा फैक्टरी,स्कूल के अतिक्रमण की वजह के साथ साथ सड़क की बदहाली के चलते हुआ है।स्थानीय प्रशासान आखिर पीलीभीत रोड पर अतिक्रमण हटायेगा या नही यह प्रशासान पर सवाल खड़े करता है।
