Home » राष्ट्रीय » Khatima–क्रय केंद्रों पर धान तोल का खेल होना शुरू

Khatima–क्रय केंद्रों पर धान तोल का खेल होना शुरू

उधम सिंह नगर जिले के तहसील खटीमा में सबसे ज्यादा धान क्रय केंद्रों की संख्या है बात अगर क्षेत्र आबादी एवं कृषि भूमि की जाए तो इसका पर्दाफाश धान तोल की आखरी तारीख से पहले ही सीमांत की आवाज़ आप तक पहुंचाएगा

राज्य सरकार को इस वर्ष कितना चुना लगने वाला है इसका अंदाज़ या तो क्रय केंद्रों पर है या फिर जो बिचौलिए वो ही बता पाएंगे तहसील खटीमा में सूत्रों से पता लगा है कि किसानों का धान लगभग पूर्णतः कटकर बिक चुका है और राज्य सरकार ने इस धान केंद्रों का आवंटन देरी से किया जब तक 80 प्रतिशत किसानों का धान सरकारी मूल्य से पांच सौ रुपये कम में बिक गया।
क्षेत्र में आवंटित धान क्रय केंद्रों पर आखिर धान कंहा से आ रहा है यह जांच का विषय है लेकिन बताया जा रहा है कि R.F.C. पर धान 9700 कुन्तल की तोल हुई है और P.C.U.के 10 केंद्रों पर 16376.80 U.C.F.के 53 केंद्रों पर 62747.60 अब तक तोल की जा चुकी है विभाग के अधिकारियों ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि दिसम्बर माह तक धान की खरीद होनी है।मोदी सरकार एक तरफ तो किसानों को फायदा देने एवम M.S.P.रेट देकर अनाज खरीद किसानों को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास कर रही है लेकिन आलम धरातल पर कुछ और नजर आ रहा है इस वर्ष धान तोल में सरकार को अधिकारी व बिचौलिए मिलकर बदनाम तो करेंगे ही लेकिन इस धान खरीद घोटाले पर धामी सरकार कितना शिंकजा कसेगी यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा धान खरीद पर जल्द होगा पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News