Home » राष्ट्रीय » होली के त्योहार पर ट्रेनों का संचालन कुछ इस तरह रहेगा

होली के त्योहार पर ट्रेनों का संचालन कुछ इस तरह रहेगा

बरेली 8 मार्च, 2024ः रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05097/05098 टनकपुर-मदार जं0-टनकपुर होली विशेष गाड़ी का संचलन 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को तथा मदार जं0 से 23 से 30 मार्च,2024 दिन शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को चार फेरों के लिये किया जायेगा ।

05097 टनकपुर-मदार जं0 होली विशेष गाड़ी 22 से 29 मार्च,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नानकसर से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जं0 से 11.35 बजे तथा किशनगढ़ से 12.22 बजे छूटकर मदार जं0 13.00 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 05098 मदार जं0-टनकपुर होली विशेष गाड़ी 23 से 30 मार्च,2024 तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को मदार जं0 16.50 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं0 से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नानकसर से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 21.57 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा