
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज बड़ी बगुलिया क्षेत्र में भाजपा नेता मंडी चेयरमेन व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नंदन सिंह खडायत ने जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुना वहां पर समस्याओं के निस्तारण हेतु हुयुम पाईप व सीसी मार्ग की घोषणा कर केंद्र व राज्य सरकार की लाभांवित वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी उन्होंने बताया कि राज्य में माननीय पुष्कर धामी जी द्वारा प्रदेश में विकास को लेकर सरकार अग्रसर है और क्षेत्र के अंतिम जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता हेतु सरकार उनके लिए हमेशा खड़ी है ग्रामीण इलाकों में योजनायों से लाभांवित कर रहे खडायत के साथ मंडल के उपाध्यक्ष श्याम कुमार जी जीवन आनंद जी लक्ष्मण सिंह रणजीत सिंह छोटेलाल उमाशंकर प्रकाश कुमारआदि ग्रामवासी उपस्थित थे