बरेली 12 मार्च, 2024: मंडल चिकित्सालय, पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर में विश्व महिला दिवस के अवसर पर ’’बे्रस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सेमीनार’’ एवं ’’बे्रस्ट तथा सर्वाइकल कैंसर परीक्षण शिविर’’ का आयोजन किया गया। सेमीनार में इम्पैनल्ड चिकित्सालय गंगाशील हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, बरेली के कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अभिषेक सिंह द्वारा बे्रस्ट तथा सर्वाइकल कैंसर रोग पर ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। सेमीनार में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव थीं। सेमीनार में ं मंडल में कार्यरत महिला रेल कर्मचारियों एवं रेल कर्मचारियों की आश्रित महिलाओं ने बृहद स्तर पर प्रतिभाग किया। बे्रस्ट तथा सर्वाइकल कैंसर परीक्षण शिविर में 52 महिलाओं का परीक्षण किया गया।
मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने कहा कि हमारे देश की अनेक महिलायें बे्रस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर से पीढ़ित हो रहीं हैं जोकि एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उक्त सेमिनार में बे्रस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी के परीक्षण एवं इलाज के बारे में प्रदान की गई जानकारी उनकी रक्षा करेगी।
उपरोक्त सेमीनार में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.ए. खान, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बरेली सिटी डा. एस.एस. चैहान, वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह, मंडल के सभी शाखा अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे कल्याण संगठन, इज्जतनगर की पदाधिकारी व सदस्यायें, समस्त चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टाफ, मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी एवं महिला कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित थे।