दिनांक 10 फरवरी दिन शनिवार जनपद चम्पावत बनबसा भारत नेपाल सीमा पर 57 वीं वाहिनी S.S.B.बटालियन के कमाण्डेन्ट मनोहर लाल निर्देशानुसार द्वितीय कमांडर अधिकारी अनिल कुमार की मौजूदगी में अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल बॉर्डर पर ग्रामीण 35 महिलाओं को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 14 दिवसीय कढ़ाई, बुनाई,सिलाई,का कुशल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे कमाडेंट अनिल कुमार ने बताया कि 15 दिवसीय सिलाई कड़ाई बुनाई प्रशिक्षण का शुरू किया गया है एस.एस.बी. द्वारा पूर्व से ही सीमांत के ग्रामीण इलाकों जागरूक अभियान चलाकर लोगो आत्मनिर्भर बनाने का हमेशा से ही प्रयासरत रहती है अनिल कुमार नर यह भी बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से लोग आर्थिक आत्म निर्भर होंगे स्वरोजगार से स्वराज बनेगा जिससे भारत का सपना आत्मनिर्भर बनेगा कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट अनिल कुमार समेत बटालियन सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे एवं प्रशिक्षण लेने पहुंची ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं मेंउत्साह देखा गया ।