उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में मोदी विजय शंखनाद रैली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करने पहुंचे रुद्रपुर मोदी मैदान में एकत्र हुए जनता को देख गदगद हुए उन्होंने पहुंचते ही धूप में खडी जनता से मंच के माध्यम से माफी मांगते हुए अपने संबोधन करते हुए बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम ओर अपनत्व जग जाहिर है हमे उत्तराखंड को विकसित बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नही छोड़ रही है है बीते 10 वर्षों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नही हुआ है । उ
विजय शंखनाद रैली के मंच से मोदी ने कहा बाबा केदार के आशीर्वाद से मेरा मुंह से निकला था ये दशक उत्तराखंड का होगा वो दिख रहा है
लोगो का स्वाभिमान बढ़ा है
अब तीसरे मौके पर आपका बेटा एक बड़ा काम करने जा रहा है
मेरा लक्ष्य है आपको 24 घंटे बिजली मिले बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो इसके लिए मोदी पीएम सूर्य मुफ्त योजना शुरू की है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री भीड़ को देखकर हुए गदगद
धूप में तप रहे लोगों से मोदी ने मांगी माफी
मैं विकास कर जनता के प्यार को लौटाउंगा- मोदी
देवभूमि का आर्शीर्वाद मेरी बड़ी पूंजी है- मोदी
हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है-मोदी
केंद्र सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रही-मोदी
उत्तराखंड में 85 हजार लोगों का घर का सपना हुआ पूरा-मोदी
उत्तराखंड में 35 लाख लोगों के बैंक खाते खोले गए-मोदी
जब नीयत साफ हो तो विकास तेजी से होता है-मोदी
देश की तीसरी बड़ी आर्थिक बनेगा भारत- मोदी
जनता का सपना पूरा करना मोदी का संकल्प है
उत्तराखंड के पहाड़ों से पलायन रुका है- मोदी
पीएम मोदी राहुल गांधी के बयान पर साधा निशाना
क्या राहुल गांधी का आग लगाने वाली भाषा उचित है
कांग्रेस भारत को अस्थिरता की तरफ ले जाना चाहती है-मोदी
देश के तुकड़े करने वालों को सजा मिलनी चाहिए-मोदी
कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धस गई है-मोदी
कांग्रेस घुस्पेठियों को बढ़ावा देती है-मोदी विजय शंखनाद रैली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी,प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रदेश के महामंत्री राजेन्द्र राजू भंडारी,जनजाति मोर्चा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश राणा,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,जिला महामंत्री सतीश गोयल,हिमांशू बिष्ट,नंदन सिंह खड़ायत,अमित पांडेय,मुकेश रोहेला,गणेश ठाकुराठी, हिमांशू, अग्रवाल, रमेश जोशी,जीवन धामी,भवानी भंडारी,धाना भंडारी,सूरज धामी,नीरज धामी,नीता सक्सेना,विमला बिष्ट,रेनू भंडारी,अंजू देवी,नवीन भट्ट,ललित जोशी,पुष्कर,समेत सैंकड़ो कार्यकताओं के साथ क्षेत्र की जनता का जनसैलाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने व उनको देखने पहुंचे हुए थे।