Home » राष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :- केजरीवाल को सीबीआई ने औपचारिक तौर पर आज गिरफ़्तार किया।कोर्ट में केजरीवाल का शुगर लेबल डाउन होने की वजह से कोर्ट रूम से निकालकर दूसरे कमरे में बिठाया।सीबीआई ने दी कोर्ट को तथ्य दिए जो चौंकाने वाले।

बिग न्यूज़ :- केजरीवाल को सीबीआई ने औपचारिक तौर पर आज गिरफ़्तार किया।कोर्ट में केजरीवाल का शुगर लेबल डाउन होने की वजह से कोर्ट रूम से निकालकर दूसरे कमरे में बिठाया।सीबीआई ने दी कोर्ट को तथ्य दिए जो चौंकाने वाले।

26 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) CBI ने औपचारिक तौर पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट को इस मामले की जानकारी दी गई

 

CBI- जब रिपोर्ट एलजी ऑफिस गई तो उस पर विचार किया गया और 7 सवाल उठाए गए लेकिन उन पर कभी चर्चा नहीं हुई

एलजी ऑफिस से एकमात्र सुझाव यह आया कि इसे मंत्रियों के समूह (GOM) के माध्यम से इसे भेजा जाना चाहिए और इस पर विचार नहीं किया गया।
कोर्ट ने कहा कि कोई भी नीति नौकरशाही स्तर से होकर मंत्री के पास जाती है, यह सामान्य प्रक्रिया है। आप कह रहे हैं कि रिपोर्ट मंत्री के पास गई, मंत्री ने टिप्पणी मांगी और उसके बाद कुछ बदलाव पॉलिसी किया गया
CBI ने कहा कोरोना के दौरान साउथ ग्रुप प्राइवेट प्लेन से दिल्ली आया था जब कोई भी विमान सेवा नहीं चला रही थी, साउथ ग्रुप के कहने पर तैयार की गई रिपोर्ट को सरकार के पास ले जाया गया और वह रिपोर्ट ही नीति बन गई, प्रॉफिट मार्जिन 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया।
केजरीवाल की कोर्ट मे शुगर लेबल डाउन होने से कुछ असहज महसूस कर रहे थे जिसकी वजह से उनको कोर्ट रूम से निकालकर दूसरे कमरे मे बैठाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

Big news :-मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण एवं किसान पंजीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली

9 अप्रैल 2025 (सीमांत की आवाज ) *देहरादून, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में डिजिटल फसल सर्वेक्षण