17 जून 2024 ( सीमान्त की आवाज़ ) जनपद चम्पावत के लोहाघाट इलाके में एक माह से पानी की किल्लत क्षेत्रीय लोगो के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है पेयजल विभाग पानी की पूर्ति पूर्ण करने में नाकाम साबित लोगों का कहना है बढ़ती गर्मी के चलते क्षेत्र के जल स्रोत सुख गए है बारिश न होने से पानी की परेशानी हो रही वर्तमान समय मे टूरिस्ट जमकर आ रहा है ऐसे में पानी को खरीद काम चलाना पड़ रहा है कंही तो दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जनपद के होटलों में नदियों से टेंकरो में भरकर वाहनों से पानी ढोना पड़ रहा है आपको बताते चले कि क्षेत्र की सभी वाहनों में पानी ढोकर बेचने कार्य जबरदस्त चलता नजर आ रहा है लोहाघाट से लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर पंचेश्वर नदी से पानी लाकर बेचने का कार्य बखूबी चल रहा है क्षेत्रवासियों का कहना है पूर्व में राजनेताओं से पानी की होने वाली परेशानी के बारे अवगत कराया जा चुका है लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नही हो पाया आजतक ।