Home » राष्ट्रीय » सरकारी धन का दुप्रयोग गड्ढे भरने में अनिमियत्ता आई सामने

सरकारी धन का दुप्रयोग गड्ढे भरने में अनिमियत्ता आई सामने

विधानसभा 70 खटीमा में ग्राम तिगरी भुदाई गोसिकुआँ रोड पट लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 से तीन किलोमीटर में सड़क पर गड्डों को भरने का कार्य कराया जा रहा है लेकिन विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क पर हुए गड्डों पर बगैर सफाई व बालू न डाल बजरी कोलतार से भरने का कार्य किया जा रहा है। गांव के मोहन सिंह बताते है कार्य मे अनिमियत्ता देखी जा रही है सड़क पर चल रहे कार्य को जल्द लीपापोती कर सरकारी धन की बंदरबांट करने का आरोप लगा कार्य ठीक करने की बात कहते नजर आ रहे है

ग्रामीणों द्वारा बताया गया है सड़क पर गड्डों की वजह से सैंकड़ो लोग चोटिल हुए है और कई दुर्घटनाएं भी सममे आयी है सड़क को पुनः बनाने की मांग की तो विभाग द्वारा सिर्फ और सिर्फ गड्ढ़े भरे जा रहे वो भी ठीक तरीके से नही ग्रामीणों ने बताया कि अगर सही से सड़क को मरम्मत नही कराया गया तो उक्त ग्रामीण विभाग व ठेकेदार के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News

बिग न्यूज :-एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया उद्घाटन

6अप्रैल 2025 *एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर की चौकी जयनगर के नवनिर्मित भवन का विधि विधान के साथ पूजा