Home » राष्ट्रीय » शादी में जा रहे पिता पुत्र समेत 4 लोगो की मौत भीषण सड़क दुर्घटना

शादी में जा रहे पिता पुत्र समेत 4 लोगो की मौत भीषण सड़क दुर्घटना

24 Nov. 2023. Rudrapur. रुद्रपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये अयोध्या जा रहे एक परिवार के चार लोगों की दुर्घटना (Accident) में मृत्यु का दुःखद समाचार है। मृतकों में पिता व उनके दो युवा पुत्र शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में बरेली से आगे सीतापुर जनपद के खैराबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर समदेपारा मोड़ के पास बृहस्पतिवार शाम चार बजे यह भीषण सड़क हादसा (Accident) हुआ। बताया गया है कि यहां लखनऊ की ओर से आ रहे एक सीमेंट के पाइपों से लदे ट्रक से लखनऊ की ओर से जा रही कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर (Accident) हो गई। टक्कर होने से ट्रक के पाइप कार पर गिर गये। इससे कार अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। हादसे (Accident) में कार के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना (Accident) की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकलकर्मियों ने किसी तरह कार को काट कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में 57 वर्षीय रामदास मौर्य व उनके 18 वर्षीय पुत्र अंकुर व 26 वर्षीय पुत्र सोनू तथा उनके रिश्तेदार 38 वर्षीय लेखराज शामिल हैं।बताया गया है कि सभी लोग अर्थर पोस्ट रौनाही जिला अयोध्या के निवासी हैं। यह रुद्रपुर में नौकरी करते हैं, और किसी परिवार जन की शादी में शामिल होने के लिये अयोध्या के सोहावल जा रहे थे। रामदास रुद्रपुर के विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि रामदास के जीजा के बेटे की बारात फैजाबाद गई थी। इसमें शामिल होने के लिये रामदास गुरुवार सुबह छह बजे अपने बेटों व रिश्तेदार के साथ कार से बारात में शामिल होने के लिए निकले थे।स्थानीय लोगों ने दुर्घटना (Accident) की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकलकर्मियों ने किसी तरह कार को काट कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में 57 वर्षीय रामदास मौर्य व उनके 18 वर्षीय पुत्र अंकुर व 26 वर्षीय पुत्र सोनू तथा उनके रिश्तेदार 38 वर्षीय लेखराज शामिल हैं।बताया गया है कि सभी लोग अर्थर पोस्ट रौनाही जिला अयोध्या के निवासी हैं। यह रुद्रपुर में नौकरी करते हैं, और किसी परिवार जन की शादी में शामिल होने के लिये अयोध्या के सोहावल जा रहे थे। रामदास रुद्रपुर के विगवाड़ा में स्थित रायल रेजीडेंसी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि रामदास के जीजा के बेटे की बारात फैजाबाद गई थी। इसमें शामिल होने के लिये रामदास गुरुवार सुबह छह बजे अपने बेटों व रिश्तेदार के साथ कार से बारात में शामिल होने के लिए निकले थे। मृतकों के परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंच कर शवों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर रुद्रपुर में परिजनों की मौत की खबर के बाद से मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News