Home » अंतराष्ट्रीय » बिग न्यूज़ :-भाजपा प्रत्याशी रामु ने की नुक्कड़ सभाएं

बिग न्यूज़ :-भाजपा प्रत्याशी रामु ने की नुक्कड़ सभाएं

17 जनवरी 2025 ( सीमान्त की आवाज़ ) आज खटीमा नगर पालिका परिषद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा, एक के बाद एक कांगबाग रोड हनुमान मंदिर व्यंदुर मंदिर थारू पट्टी अमर कॉलोनी दूध डेरी सिद्धेश्वर मंदिर चंद्र वाटिका थारू पट्टी पंचवटी कॉलोनी थारू विकास भवन महोलिया आदर्श कॉलोनी भुजिया क्षेत्र मण्डली बंगाली कॉलोनी में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभा कर क्षेत्रीय जनता से समर्थन देने की अपील की नुक्कड़ सभा में सैकड़ो की संख्या में मौजूद स्थानीय निवासियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक वोटो से जीतने का संकल्प लिया जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने नुक्कड़ सभा की वहां उपस्थित महिलाओं पुरुषों एवं स्थानीय लोगों ने कमल के फूल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की फूल मालाओं से अध्यक्ष प्रत्याशी का स्वागत किया अध्यक्ष प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने विभिन्न नुक्कड़ सभा में क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी और चुनाव के बाद प्रत्येक समस्या का निराकरण करने का वादा भी किया उन्होंने कहा जनता आशीर्वाद स्वरुप अधिक से अधिक वोटो से जीतकर नगर पालिका में भेजें वह जनता की प्रत्येक समस्या का निराकरण करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से घनश्याम सनवाल अंजू देवी कविता जोशी गोकुल ओली आनंद सामंत सुनील राणा रघुवरचंद महेश राणा होशियार सिंह सपना खड़का आलोक गोयल घनश्याम राणा किशोर चंद्र भट्ट मनोज गहतोड़ी हरीश मेहरा राजेंद्र कन्याल धन सिंह सामंत लक्ष्मण भाटिया राधा पांडे जानकी देवी शांति पटोला रमेश पांडे पुष्कर धामी भगवान बोरा विमल धामी दीपक खोलिया आदि उपस्थित थे नुक्कड़ सभा को मुख्य रूप से विमला बिष्ट भुवन जोशी किशन सिंह बिष्ट ने संबोधित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Latest News